READ  12th Ke Baad Kya Kare : जानिए कोर्सेज, प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, टॉप यूनिवर्सिटीज
CRPF ME JD PET KYA HOTA HAI IN HINDI and jdpet events

Crpf me Jd pet Kya hota hai in hindi and jdpet events सीआरपीएफ में जेडी पीईटी क्या होता हैं इन हिंदी एंड जेडीपीईटी इवेंट्स

JD PET KI FULL FORM kya hai: Judging distance physical efficiency test hai जिसका मतलब है दूरी का अनुमान लगाना और शारीरिक दक्षता परीक्षण  से है!ये एक वर्दी धारक या सीआरपीएफ में फील्ड क्राफ्ट की सिखलाए है जो उसके ऑपरेशन ड्यूटी के लिए काफी अहमियत रखता है ये अहमियत इस लिए रखती है की जरुरत नहीं है की वर्दीधारक या सीआरपीएफ के जवान को हमेशा ग्रुप में ही ऑपरेशन करना पड़े ! बहुत बार ऐसा होता है की जवान ऑपरेशन में तो ग्रुप में गया है लेकिन एक्चुअल ऑपरेशन के समय उसे बहुत कुछ अपनी सुझबुझ और सिखलाई के अनुसार करना पड़ता है! सीआरपीएफ में jd pet की सिखलाए जवान को ट्रेनिंग के समय शुरू हो जाती हैं जिसकी सिखलाए गहनता से करवाए जाती हैं तथा जवान की याददाश्त को बनाए रखने के लिए  ट्रेनिंग के बाद भी सीआरपीएफ में जवान को साल में 2 बार jdpet करवाया जाता है  जो सीआरपीएफ जवान को करना जरूरी होता हैं  जिनको CRPF में jdpet phase 1 और phase 2 के नाम से जाना जाता हैं जिससे जवान की याददाश्त रिफ्रेश हो जाती हैं और शारीरिक दक्षता फिट बनी रहती हैं jdpet  को विस्तृत से समझने के लिए हम इसको दो भागो में बाटकर पढ़ेंगे  जेडी ओर पीईटी   Crpf me Jd pet Kya hota hai in hindi and jdpet events   JD को पढ़ेंगे से पहले हम  तोड़ा सा दुरी मापने के तरीकों को समझेंगे

दूरी मापने के कितने तरीके होते है?

तीन तरीके होते है
  1.  Map ( नक्शा के द्वारा)
  2.  Range finder ( रेंज फाइंडर )
  3. Judging distance ( फासले का अनुमान )
 
  • Map

Map के द्वारा सीआरपीएफ में दूरी को मापा जाता है लेकिन इसके लिए एक map रीडर की आवश्यकता पड़ती हैं जो सीआरपीएफ में हर जगह उपलब्ध नहीं रहता क्योंकि सीआरपीएफ की ड्यूटी समय ओर हालातों पर निर्भर नहीं करती सीआरपीएफ की ड्यूटी की कभी भी कही भी जरूरत पड़ सकती हैं और ये संभव नहीं की हर ऑपरेशन (ड्यूटी) के दौरान map रीडर उपलब्ध हो
  • Range finder
Range finder के द्वारा दूरी को मापा जाता है लेकिन सीआरपीएफ के पास अभी तक रेंज फाइंडर उपलब्ध नहीं है रेंज फाइंडर का प्रयोग रोड निर्माता के द्वारा रोड का माप करने के लिए किया जाता हैं
  • Judging distance ( फासले का अनुमान )

अनुमान के आधार पर दूरी का माप किया जा सकता हैं जिसके लिए एक जवान को ट्रेनिंग दी जाती हैं सिखलाए दी जाती है जो एक फील्ड क्राफ्ट की सिखलाई होती हैं फासले का अनुमान लगाने की सिखलाई ऑपरेशन ड्यूटी में बहुत मायना रखती हैं
READ  12th Ke Baad Kya Kare : जानिए कोर्सेज, प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, टॉप यूनिवर्सिटीज

 सीआरपीएफ में Judging distance की क्या अहमियत है?

सीआरपीएफ में फील्ड क्राफ्ट की सिखलाई में judging distance एक बहुत ही अहम विषय होता है ! judging distance की अहमियत इस लिए होती है की अगर एक जवान को judging distance सही तरीके से आ रहा है तो वो सही distance का अनुमान लगा कर अपने जातीय हथियार से फायर कर के दुश्मन को बर्बाद कर सकता है ! जैसे की अगर ओ एसएलआर राइफल के साथ छुपाव में पोजीशन लिया और वो जानता है की उसकी हथियार का कारगर रेंज 300 मीटर है! तो judging distance को अप्लाई करते हुवे जब उसे लगेगा की दुश्मन 300 मीटर के अन्दर आ गया है तो वह अपने हथियार से कारगर फायर कर उसे मार सकता है! अगर judging distance नहीं मालूम हो! तो हो सकता है की अभी दुश्मन दूर ही हो और ये अपने हथियार से फायर खोल दे जिससे दुश्मन मरेगा भी नहीं और जवान अपना और आपने ट्रूप्स का पोजीशन दुश्मन को एक्सपोज कर दिया !  जिससे दुश्मन को जीत हासिल करना हासिल हो जायेगा judging distance का और भी बहुत उपयोग है ऑपरेशन के दौरान !
READ  crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi
 

फासला  का अनुमान लगाते समय ध्यान देने योग्य बाते  ?

 
  • अगर रौशनी तेज हो और सूरज देखने वाले के पीछे हो !
  • निशान आस पास के निशानों से बड़ा हो !
  • देखने वाले और निशान के बिच दबी हुई जमीन हो !
  • निचे से ऊपर देखा जाय तो फासला हमेशा असल से कम दिखाई देगा
 
  • अगर रोशनी कम हो और सूरज देखने वाले के सामने हो !
  • निशान आसपास के निशानों से छोटा हो !
  • किसी तंग घटी या रस्ते से देखा जाय !
  • लेट कर पोजीशन से देखा जाय !
  • ऊपर से निचे को देखा जाय ! तो फासला असल से ज्यादा नजर आयेगा

फासले को अनुमान लगाने के कौन कौन से तरीके है ?

 6 तरीके है :
  • इकाई का तरीका :

यह जरुरी है की जवान को 100 गज तक फासले का अनुमान लगाना आता हो ! इस तरीके से 100 गज तक की निशानों की दुरी को 100 - 100 गज के हिस्सों में बाटकर सही अनुमान लगा सकते है !  
  •  दिखाई का तरीका :

टारगेट का आकार तथा खाका देखकर फासले का अनुमान निम्न तरीके से लगा सकते है :
READ  RRB Group D Bharti 2025 : रेलवे आरआरबी ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
100 गज : एकदम साफ दिखाई देता है  
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi and jdpet events
200 गज : आदमी बिलकुल साफ नजर आता है !
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi and jdpet events
250 गज : राइफल की फॉर साईट का ब्लेड/पोल एक निलिंग पोजीशन में बैठे जवान को कवर करता है 300 गज : चेहरा धुंधला नजर आता है लेकिन पहचाना जा सकता है !
READ  CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi
Crpf me jd pet kya hota hai in hindi and jdpet events
400 गज : चेहरा पहचानना मुश्किल होता है ! लेकिन ढांचा साफ नजर आता है ! राइफल का फॉर साईट का ब्लेड /पोल खड़े जवान को कवर कर लेता है ! 500 गज : बदन कंधे से निचे पतला नजर आता है लेकिन हाथ पांव का हरकत नजर आती है ! 600 गज : सिर एक नुक्ता नजर आता है !
  • ब्रेकेटिंग का तरीका :

600 गज से अधिक का फासले का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ! देखने वाला एक निशान को अधिक से अधिक और कम से कम फासले का अनुमान लगता है फिर दोनों का औसत निकल ली जाती है ! अधिक से अधिक और काम से कम अनुमान लगाई गई दूरी के बिच में 300 गज या उससे ज्यादा का फर्क होना चाहिए !
  • की रेंज का तरीका :

लम्बे फासले का अनुमान लगाने में बहुत मददगार होता है ! बिजली के खंभे , टेलीफोन के खंभे या मईल स्टोन की मदद से इसका अंदाजा लगाया जाता है !
  • सेक्शन एवरेज :

इसमें सेक्शन के पुरे जवानों को टारगेट का फासला का अनुमान लगाने को बोला जाता है और अभी जवानों द्वारा लगाए गए अंदाज को एक साथ जोड़ कर फिर उसका एवरेज निकल दिया जाता है ! असल से बहुत ज्यादा और बहुत कम बताने वाले जवानों का बताया हुआ दूरी इसमें शामिल नहीं करते है !
  • आवाज का तरीका :

हवा में आवाज का रफ्तार ११२० फीट प्रति सेकंड है जबकि रौशनी का रफ्तार 1,86,000 मिल प्रति सेकंड है ! इसलिए  दुश्मन का हथियार का फ्लैश को देखते है यदि देखने वाला एक सेकंड में चार तक गिनती की रफ्तार से गिनती गिने उस फ्लैश की आवाज सुनाई देने तक जितनी गिनती करता है उतने ही सौ गज पर टारगेट है ! Crpf me Jd pet Kya hota hai in hindi and jdpet events

फासले का अनुमान लगाने में कितनी माफ़ी गलती दी जाती है ?

300 गज तक 10% यानि अगर फासला 300 गज है तो 270 गज या 330 तक सही मन जाता है ! 400 गज से 15% ऐसे तो judging distance एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है लेकिंन इसमें महारत हासिल करने के लिए प्रैक्टिस की बहुत जरुरी होती है ! एक कमांडर को चाहिए की कुछ कुछ अन्तराल पर सेक्शन या पलटन स्तर पर judging distance अ ओने मिनट्स ड्रिल रखना चाहिए !
READ  crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi
यहां तक हमने judging distance को अच्छी तरह से समझ लिया है अब हमारा पीईटी फिजिकल इफेंशसी टेस्ट बाकी रह जाता हैं इसके बारे में जानेंगे सीआरपीएफ में उम्र के आधार पर पीईटी करवाया जाता हैं 45 साल से ऊपर वाले जवानों का अलग ओर 45 के अंदर आने वाले जवानों का अलग से pet लिया जाता हैं
READ  How to Join CRPF & How to Apply Online?

Crpf me Jd pet Kya hota hai in hindi and jdpet events

 CRPF में 45 साल के अंदर आने वाले जवानों को पीईटी में क्या करवाया जाता है?

  • 1.6 km running: जवानों को b स्केल में.1.6 km की running करवाई जाती हैं जिसका टाइमिंग 7 मिनट होता हैं
  • Fireman lifting: फायरमैन लिफ्टिंग की दूरी राइफल के साथ 1.83 मीटर होती हैं
  • Push up: जवान को पीईटी क्वालीफाई के लिए कम कम से 25 पुश लगाना पड़ता हैं
  • Sitt up: जवान को पीईटी क्वालीफाई के लिए कम कम से 35 सीट अप लगाना पड़ता हैं
  • Vertical rope: PET पास के लिए 8 फुट good रस्सा चढ़ना पड़ता हैं
  • Horizontal rope: क्वालीफाई करना जरूरी है
  • 9 fit ditch: पीईटी क्वालीफाई के लिए करना जरूरी है

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती

How to Join CRPF & How to Apply Online?

सीआरपीएफ सैलरी कितनी होती

CRPF में 45 साल से ऊपर वाले जवानों को पीईटी में क्या करवाया जाता है?

  • 1.6 km runn & walk: 45 साल से ऊपर वाले जवानों को सीआरपीएफ में पीईटी के अंदर रन एंड वॉक को सम्मिलित किया गया है जिसका कोई निश्चित टाइमिंग नहीं हैं
  • Sattle: 45 साल से ऊपर वाले जवानों को सीआरपीएफ में पीईटी के अंदर सैटल को सम्मिलित किया गया है जिसका कोई निश्चित टाइमिंग नहीं हैं
  • Board and jump: 45 साल से ऊपर वाले जवानों को सीआरपीएफ में पीईटी के अंदर बोर्ड एंड जंप को सम्मिलित किया गया है जिसका कोई निश्चित टाइमिंग  ओर दूरी नहीं हैं!
  • Jump and reach: पैमाने के जंप करके छूना जरूरी है
  • Beam: क्वालिफाई करना जरूरी होता हैं
  • Push up: क्वालिफाई करना जरूरी होता हैं
  • Sit up: क्वालिफाई करना जरूरी होता हैं
आशा करता हु की आपको पोस्ट Crpf me Jd pet Kya hota hai in hindi and jdpet events अच्छी लगी होगी अगर इसमें आपको कुछ गलत लगता हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं

One thought on “CRPF ME JD PET KYA HOTA HAI IN HINDI and jdpet events

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *