केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत में एक रिजर्व आर्म्ड पुलिस फोर्स और इंटर्नल कॉम्बैट फोर्स है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करता है. CRPF केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. इस फोर्सेज की प्राइमरी टास्क लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस अभियानों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सहायता करना है. CRPF 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया था. देश आजाद होने के बाद 28 दिसंबर 1949 को CRPF अधिनियम के लागू होने पर यह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स बन गयाcrpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindiCRPF में किसी भी पद पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना बहुत ही गर्व की बात होती है. इसमें नौकरी करने की चाहत देश के हर नौजवानों के दिलों में होती है. CRPF में कई लेवल यानी कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमांडेंट पर भर्ती की जाती है. इसके लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है. आज हम कांस्टेबल के पद के बारे में बात करें कि इसमें नौकरी (Job) मिलने के बाद सैलरी के साथ और क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है. इन तमाम बातों के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं.
crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi विस्तार में समझेंगे
भारत में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल का वेतन 7 वे वेतन आयोग के अनुसार 21,700 से ₹69,100 प्रति माह के बीच है। मूल वेतन लगभग ₹21,700 प्रति माह है, और जब कोई नया जवान भर्ती होकर आता है तब उसकी पहले महीने का वेतन अतिरिक्त भत्ता के साथ ₹35,000 से ₹40,000 के बीच मिल जाता हैं है CRPF कांस्टेबल में पहले महीने से ही जवान को पूरा पेमेंट मिलने लग जाता हैं जो हर साल बढ़ता रहता हैं इसको हम डीटेल में समझते है
सीआरपीएफ कांस्टेबल का मूल वेतन लगभग ₹21,700 प्रति माह है।
CRPF Allowance भत्ते:
सीआरपीएफ कांस्टेबल को DA (DEARNESS ALLOWANCE), HRA ( house rant allowance) और TA (TRANSPORT ALLOWANCE) राशन भत्ता,रम अलाउंस सहित विभिन्न भत्ते मिलते हैं।
CRPF Dearness allowance (DA) महंगाई भत्ता:
वर्तमान में DA मूल वेतन का 50% है मुद्रास्फीति के आधार पर साल में दो बार संशोधित किया जाता है।
CRPF HRA(HOUSE RENT ALLOWANCE):
HRA की गणना पोस्टिंग के स्थान के आधार पर की जाती है HRA को केंद्र सरकार ने 3 भागो में बाट रखा है 10% 20% और 30% जिनको हम XYZ स्लैब से जानते हैं X सिटी में पोस्टिंग वाले जवान को बेसिक पे का 30% HRA मिलता है Y ओर Z सिटी को भी BASIC PAY का 20% ओर 10% मिलता है
CRPF TA,(TRANSPORT ALLOWANCE):
परिवहन भत्ता निवास स्थान और ड्यूटी स्थान के बीच आवागमन के खर्चों को पूरा करने के लिए है। यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन के दौरान होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए भी प्रदान किया जाता है। CRPF कांस्टेबल जिसका लेवल 3 है का TA 2700 रूपये है
सीआरपीएफ में महीने के लास्ट में खाना खाने का पेमेट दिया जाता हैं जो समय समय पर बढ़ाया जाता हैं वर्तमान में सीआरपीएफ एक दिन के खाना का 142.5 रूपये प्रदान करती हैं जो महीने का 4275 रुपए होता है
CRPF में जवानों के हार्ड वर्क को देखते हुए जवानों को रिलेक्स प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा रम अलाउंस दिया जाता है जो महीने का 198 रूपये होता हैंcrpf me constable ki salary kitni hoti hai IN Hindi
सीआरपीएफ स्पेशल अलाउंस
CRPF Risk allowance:
सीआरपीएफ जवान की पोस्टिंग अगर किसी डिस्टर्ब एरिया में होती है तो सीआरपीएफ जवान को allowance प्रदान करती हैं जो एरिया के हिसाब से दिया जाता हैं सीआरपीएफ के अधिकतम रिस्क अलाउंस 21600 रुपए है जो कि अधिक रिस्क वाले क्षेत्र के लिए प्रदान किया जाता है इसके अलावा सीआरपीएफ इससे कम खतरनाक क्षेत्र के लिए 12000 रूपये ओर इससे कम यानी नॉर्मल इलाके के लिए 9000 रुपए risk allowance के रूप में देती हैं
CRPF SDA (SPECIAL DUTY ALLOWANNCE) :
जिस इलाके में रिस्क allownce लागू नहीं है या जो श्रेत्र रिस्क अलाउंस लिस्ट में नहीं हैं उस क्षेत्र को सीआरपीएफ स्पेशल ड्यूटी अलाउंस प्रदान करती है जो वर्तमान में बेसिक पे का 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया गया है
सीआरपीएफ क्लॉथ भत्ता:
सीआरपीएफ साल के 12500 रुपए एक जवान को कपड़ों के लिए प्रदान करती हैं
सीआरपीएफ एक जवान को दीवाली special भत्ता प्रदान करती हैं जो लगभग 6000 के आसपास होता हैंइन सब के अलावा भी सीआरपीएफ जवान को अनेक अलाउंस प्रदान करती है जो जवान की ड्यूटी पर निर्भर करता है जैसे जवान RAF में जाता है तो RAF भत्ता मिलता है कोबरा कमांडो का अपना अलग भत्ता है और कोई जवान डेपुटेशन पर जाता है तो उसका अपना भत्ता है इसके अलावा मेडिकल भत्ता, ट्रेनिंग भत्ता और अपने 2 बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्रवृति के साथ पूरा खर्चा मिलता हैअगर आपको इस पोस्ट से या कोई ओर अधिक जानकारी चाहते है आप हमे कमेंट कर सकते हैंआप पढ़ रहे है crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi
One thought on “crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi”