READ  CA kaise bne in hindi? CA Course 2025-26 की हिंदी में पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता
crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi

crpf me constable ki salary kitni hoti hacrpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi

What is crpf :

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत में एक रिजर्व आर्म्ड पुलिस फोर्स और इंटर्नल कॉम्बैट फोर्स है. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करता है. CRPF केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. इस फोर्सेज की प्राइमरी टास्क लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस अभियानों में राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सहायता करना है. CRPF 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया था. देश आजाद होने के बाद 28 दिसंबर 1949 को CRPF अधिनियम के लागू होने पर यह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स बन गया crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi CRPF में किसी भी पद पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना बहुत ही गर्व की बात होती है. इसमें नौकरी करने की चाहत देश के हर नौजवानों के दिलों में होती है. CRPF में कई लेवल यानी कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमांडेंट पर भर्ती की जाती है. इसके लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है. आज हम कांस्टेबल के पद के बारे में बात करें कि इसमें नौकरी (Job) मिलने के बाद सैलरी के साथ और क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है. इन तमाम बातों के बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं.
READ  12th Ke Baad Kya Kare : जानिए कोर्सेज, प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, टॉप यूनिवर्सिटीज

crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi विस्तार में समझेंगे

भारत में एक सीआरपीएफ कांस्टेबल का वेतन 7 वे वेतन आयोग के अनुसार 21,700 से ₹69,100 प्रति माह के बीच है। मूल वेतन लगभग ₹21,700 प्रति माह है, और जब कोई  नया जवान भर्ती होकर आता है तब उसकी पहले महीने का वेतन अतिरिक्त भत्ता के साथ ₹35,000 से ₹40,000 के बीच मिल जाता हैं है CRPF कांस्टेबल में पहले महीने से ही जवान को पूरा पेमेंट मिलने लग जाता हैं जो हर साल बढ़ता रहता हैं इसको हम डीटेल में समझते है
READ  How to Join CRPF & How to Apply Online?

  CRPF Basic pay मूल वेतन:

सीआरपीएफ कांस्टेबल का मूल वेतन लगभग ₹21,700 प्रति माह है।

CRPF Allowance भत्ते:

सीआरपीएफ कांस्टेबल को DA (DEARNESS ALLOWANCE), HRA ( house rant allowance) और TA (TRANSPORT ALLOWANCE)  राशन भत्ता, रम अलाउंस सहित विभिन्न भत्ते मिलते हैं।  

CRPF Dearness allowance (DA) महंगाई भत्ता:

 वर्तमान में DA मूल वेतन का 50% है मुद्रास्फीति के आधार पर साल में दो बार संशोधित किया जाता है।  

CRPF HRA(HOUSE RENT ALLOWANCE):

HRA की गणना पोस्टिंग के स्थान के आधार पर की जाती है HRA को केंद्र सरकार ने 3 भागो में बाट रखा है 10% 20% और 30% जिनको हम XYZ स्लैब से जानते हैं X सिटी में पोस्टिंग वाले जवान को बेसिक पे का 30% HRA मिलता है Y ओर Z सिटी को भी BASIC PAY का 20% ओर 10% मिलता है  

CRPF TA,(TRANSPORT ALLOWANCE):

परिवहन भत्ता निवास स्थान और ड्यूटी स्थान के बीच आवागमन के खर्चों को पूरा करने के लिए है। यह एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन के दौरान होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए भी प्रदान किया जाता है। CRPF कांस्टेबल जिसका लेवल 3 है का TA 2700 रूपये है
READ  CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi

सीआरपीएफ राशन भत्ता:

सीआरपीएफ में महीने के लास्ट में खाना खाने का पेमेट दिया जाता हैं जो समय समय पर बढ़ाया जाता हैं वर्तमान में सीआरपीएफ एक दिन के खाना का 142.5 रूपये प्रदान करती हैं जो महीने का 4275 रुपए होता है

 सीआरपीएफ हेयर कटिंग एंड शॉप भत्ता |hair cutting and soap allowance

सीआरपीएफ जवान को महीने में एक बार हेयर कटवाने के लिए ओर बाथरूम के लिए साबुन अलाउंस देती है जो 56+56=112 होता हैं
READ  How to join cobra commando (cobra commando kaise bne in hindi)

CRPF Rum allowance

CRPF में जवानों के हार्ड वर्क को देखते हुए जवानों को रिलेक्स प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा रम अलाउंस दिया जाता है जो महीने का 198 रूपये होता हैं crpf me constable ki salary kitni hoti hai IN Hindi

सीआरपीएफ स्पेशल अलाउंस

CRPF Risk allowance:

सीआरपीएफ जवान की पोस्टिंग अगर किसी डिस्टर्ब एरिया में होती है तो सीआरपीएफ जवान को allowance प्रदान करती हैं जो एरिया के हिसाब से दिया जाता हैं सीआरपीएफ के अधिकतम रिस्क अलाउंस 21600 रुपए है जो कि अधिक रिस्क वाले क्षेत्र के लिए प्रदान किया जाता है इसके अलावा सीआरपीएफ इससे कम खतरनाक क्षेत्र के लिए 12000 रूपये ओर इससे कम यानी नॉर्मल इलाके के लिए 9000 रुपए risk allowance के रूप में देती हैं

CRPF SDA (SPECIAL DUTY ALLOWANNCE) :

जिस इलाके में रिस्क allownce लागू नहीं है या जो श्रेत्र रिस्क अलाउंस लिस्ट में नहीं हैं उस क्षेत्र को सीआरपीएफ स्पेशल ड्यूटी अलाउंस प्रदान करती है जो वर्तमान में बेसिक पे का 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया गया है  

सीआरपीएफ क्लॉथ भत्ता:

सीआरपीएफ साल के 12500 रुपए एक जवान को कपड़ों के लिए प्रदान करती हैं
READ  CA kaise bne in hindi? CA Course 2025-26 की हिंदी में पूरी जानकारी – फीस, सैलरी, योग्यता

सीआरपीएफ दिवाली भत्ता:

सीआरपीएफ एक जवान को दीवाली special भत्ता प्रदान करती हैं जो लगभग 6000 के आसपास होता हैं इन सब के अलावा भी सीआरपीएफ जवान को अनेक अलाउंस प्रदान करती है जो जवान की ड्यूटी पर निर्भर करता है जैसे जवान RAF में जाता है तो RAF भत्ता मिलता है कोबरा कमांडो का अपना अलग भत्ता है और कोई जवान डेपुटेशन पर जाता है तो उसका अपना भत्ता है इसके अलावा मेडिकल भत्ता, ट्रेनिंग भत्ता और अपने 2 बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्रवृति के साथ पूरा खर्चा मिलता है अगर आपको इस पोस्ट से या कोई ओर अधिक जानकारी चाहते है आप हमे कमेंट कर सकते हैं आप पढ़ रहे है crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi  

One thought on “crpf me constable ki salary kitni hoti hai in hindi

READ  CRPF ME JD PET KYA HOTA HAI IN HINDI and jdpet events

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *