READ  CISF Driver Vacancy: सीआईएसएफ में 10वीं पास कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi

CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कई प्रशिक्षण केंद्र (tranning center)हैं, जिनमें भर्ती प्रशिक्षण केंद्र (RTC), सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज (CTC) और सीआरपीएफ अकादमी शामिल हैं।

  • CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi:CRPF  में जवानों की ट्रेनिंग भर्ती प्रशिक्षण केंद्र( recuirt trainnig center) में होती है जिनकी संख्या पूरे भारत में 8 है जब कोई भर्ती की जाती हैं तो पहले इन प्रशिक्षण केंद्रों को पूर्ण किया जाता हैं इसके अतिरिक्त अगर जवानों की संख्या इन प्रशिक्षण केंद्रों में आने वाले जवानों की संख्या से ज्यादा होती है तो CRPF जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए ATC खोलती है जो कितने खोलना है जवानों की संख्या पर निर्भर करता है ATC को ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात वापस बंद कर दिया जाता हैं तथा RTC जिनकी संख्या 8 है इनका मकसद जवानों को ट्रेनिंग देना है तथा इनमें समय समय पर अनेक कोर्स सीआरपीएफ द्वारा चलाए जाते है

RTC (RECUIRT TRAINNIG CENTER)

1.नीमच, मध्य प्रदेश

2.आवड़ी, तमिलनाडु

3.पेरिंगम , केरल

4.राजगीर, बिहार

5.अमेठी, उत्तर प्रदेश

6.लातूर, महाराष्ट्र

7.जोधपुर, राजस्थान

8.लेथपोरा (श्रीनगर), जम्मू और कश्मीर

Jdpet क्या होता है

CTC (CENTER TRANNING COLLEGE

जब कोई कंडीटेड्स CPO एग्जाम क्लियर डायरेक्ट Si के पद पर चयनित होता हैं तो तो उसका ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज के अंदर करवाया जाता है हम सीटीसी को अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र ( so's trainning center)  भी बोल सकते है वर्तमान में पूरे भारत में सेंटर ट्रेनिंग कॉलेज की संख्या 4 है जो निम्न है

READ  12th Ke Baad Kya Kare : जानिए कोर्सेज, प्राइवेट जॉब्स, सरकारी जॉब्स, टॉप यूनिवर्सिटीज

  1. CTC Neemuch, मध्यप्रदेश

READ  How to Join CRPF & How to Apply Online?

  2. CTC Coimbatore, तमिलनाडु

  3. CTC Mudkhed, महाराष्ट्र

  4. CTC Gwalior, मध्यप्रदेश

Join whatsapp group

राजपत्रित अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र ( go’s trainning center)

डायरेक्ट राजपत्रित अधिकारी नियुक्त होने पर उनकी ट्रेनिंग ऑफिसर अकादमी के करवाई जाती हैं जिनकी संख्या वर्तमान में 2 है

1. सेक्टर 56,  कादरपुर,गुरुग्राम, हरियाणा यह अरावली की तलहटी में स्थित है

 2. आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू, राजस्थान यह अरावली के ऊपर स्थित हैं

अन्य प्रशिक्षण संस्थान

1. CIAT शिवपुरी, मध्यप्रदेश

2. CIAT सिलचर, असम

CRPF ki trainning kha hoti hai in hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *